मुंबई में झमाझम बारिश, वायु प्रदूषण में कमी आने की संभावना, मौसम भी हुआ नम

117

मुंबई में हुई राहत की बरसात…प्रदूषण से मुंबईकरों को निजात!..

मुंबई. गुरुवार रात 8 बजे से ठाणे जिले के कल्याण, उल्हासनगर अंबरनाथ सहित पश्चिम मुंबई के बोरीवली, मालाड आदि इलाकों में अच्छी बरसात हो रही है. इस चक्रवाती बरसात के कारण मुंबई में फैले वायु प्रदूषण में कमी आने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इसी के तापमान में नमी देखने को मिल रही है. (Heavy rain in Kalyan, Ulhasnagar, West Mumbai, possibility of reduction in air pollution, weather also became humid)

मुंबई आईएमडी ने 10 नवंबर को मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में बरसात होने की संभावना व्यक्त की थी. अरब सागर में बने कम दबाव के क्षेत्र से आसमान पर गहरे काले बादल मंडरा रहे थे. गुरुवार दोपहर रायगड जिले के की इलाकों में बारिश हुई थी. रात होते ही मुंबई में बारिश शुरू हो गई.

पिछले कुछ दिनों से मुंबई की फिजाओं में धूल युक्त वातावरण से लोग परेशान थे, मुंबई में प्रदूषण कम करने के लिए सरकारी स्तर पर बहुत प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन अब बरसात होने से धूल प्रदूषण से लोगों को राहत मिलेगी.