धनतेरस पर चमका हजार बागों का बाजार, करोड़ों का कारोबार

133

धनतेरस पर हजार बागों का बाजार चमक उठा। पिछले वर्ष की भरपाई इस साल के कारोबार में हो गई। बाजार में खूब धनवर्षा हुई।

श्रीगणेश-लक्ष्मी की मूरत के साथ शुरू हुआ बाजार ज्वेलरी, बर्तन, दोपहिए, चारपहिए वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स व डिजिटल सामान आदि के शिखर पर जा पहुंचा। लोगों ने खुलकर खरीदारी की।

सोने-चांदी के जेवरात की भी खूब बिक्री हुई। चांदी के सिक्कों की भी खरीदारी का खूब बाजार जमा।

धनतेरस पर शुभ मान झाडू भी खूब बिके। कंप्यूटर, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, इंडक्शन चूल्हों आदि की बुकिंग पहले से हुई थी।

गरीब से अमीर तक ने कुछ न कुछ अपनी औकातभर खरीदारी की। धनतेरस पर हजारीबाग मेन रोड, गुरुगोविंद सिंह रोड, बॉडम बाजार, बड़ी बाजार, मटवारी, कोर्रा आदि में तिल रखने की जगह नहीं थी।

कुल मिलाकर विक्रेता और खरीदार दोनों खुश थे। छिटपुट पटाखों की भी खरीदारी हुई। लोगों ने दीये, धान का लावा, बहनों ने घरकुंदों आदि की भी खरीदारी की।

हालांकि इसका बाजार बुधवार को अंतिम रूप से होगा। मिठाइयों की दुकानों पर भी भारी भीड़ देखी गई।

*अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें*
https://letsup.app.link/iFBvZXy5Qkb