खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, श्रावस्ती द्वारा मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर अभियान जारी।

113

श्रावस्ती ।आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदया, श्रावस्ती के निर्देश के क्रम में दीपावली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोक-थाम के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, श्रावस्ती द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-10.11.2023 को अनवारूलह़क पुत्र मुस्तकीम से दूध, राजकुमार पुत्र राम नरेश परसुरामनगर इकौना से मिल्क केक, बब्लू पुत्र शिव कुमार लक्ष्मननगर से छेना रसगुल्ला तथा अवधेश कुमार सोनी खरगौरा मोड से बर्फी का नमूना संग्रहित किया गया तथा जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेंगी। श्री विनोद कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II के निर्देशन मंे श्री इन्दल यादव, श्री नरेन्द्र कुमार यादव व श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य सचल दल में उपस्थित रहें।