मुंबई- दिवाली पर रात 8 से 10 बजे तक पटाखे जलाने की अनुमति

131

मुंबई में 2 घंटे तक पटाखे जलाने की इजाजत

मुंबई मे बढ़ते वायु प्रदुषण को देखते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला दिया है। हाईकोर्ट ने दिवाली के मौके पर रात 8 बजे से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ने की अनुमति दी है। आतिशबाजी को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने अपने पहले फैसले मे रात 7 बजे से रात 10 बजे तक पटाखे फोड़ने का आदेश दिया था, हालांकी आज हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा की दिवाली के मौके पर रात 8 बजे से 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ने की अनुमति होगी। (Mumbai Permission to burn firecrackers from 8 to 10 pm on Diwali by bombay high court)

“आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चुनौतीपूर्ण”

अदालत ने माना कि मामले पर अलग-अलग राय और किसी के धर्म का पालन करने के संवैधानिक अधिकार के कारण आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चुनौतीपूर्ण होगा।अदालत ने इसके पहले अपनी सुनवाई मे कहा था की “हमें एक विकल्प चुनना होगा या तो हमारे पास बीमारी मुक्त वातावरण हो, या हम पटाखे जलाएं और त्योहार मनाएं,नागरिकों को अब फैसला करना है। (Mumbai diwali fire crackers news)