बस्ती: चार लोगों के खिलाफ रुधौली पुलिस को केस दर्ज करने का आदेश

156

बस्ती। न्यायालय एसीजेएम प्रथम के न्यायाधीश उमेश यादव ने चार लोगों पर मकान बेचने के नाम पर 13.57 लाख रुपये हड़पने के मामले में रुधौली पुलिस केस दर्ज करने का आदेश दिया है। मामला रुधौली थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे का है। यहां के निवासी गणेश सिंह ने अधिवक्ता एसएन दुबे के माध्यम से न्यायालय में अर्जी दाखिल कर कहा कि घटना 17 जुलाई की है।

मजीदुन्निशा, उनके पुत्र अकरम निवासी मैनी थाना रुधौली तथा उनके भतीजा हामिद शाह, निजाम शाह पुत्र हनीफ ने वादी से मजीदुन्निशा के नाम से रुधौली में स्थित दुकान को बेचने का सौंदा किया। संबंधित मकान में वादी गणेश सिंह 25 वर्षों से किरायेदार भी हैं। उन्होंने बताया कि मकान का सौंदा 17 लाख रुपये में तय हुआ। एडवांस के तौर पर पांच लाख रुपये नकद हामिद शाह को दिए थे। इसके बाद मकान मालिक के कहने पर निजाम शाह के खाते में 8.57 लाख रुपये भेजे। जब मकान की रजिस्ट्री कराने के लिए उन्होंने विपक्षियों से बात की तो मकान मालिक के बेटे अकरम ने मुंबई से आकर स्टांप पेपर पर लिखित दिया कि उनकी मां 15 दिन बाद मकान का रजिस्ट्री करेंगी। अन्यथा रुपये वापस दिला देंगे। जब निर्धारित तिथि पर मकान रजिस्ट्री कराने का दोबारा प्रयास हुआ तो विपक्षी इससे मुकर गए। न्यायालय ने सुनवाई के बाद आरोपियों पर केस दर्ज करने का आदेश रुधौली पुलिस को दिया है। संवाद