निपुण भारत मिशन के तहत नई शिक्षक संदर्शिका की समझ पर सन्दर्भदाताओ का पांच दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

133

श्रावस्ती / जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह ने बताया कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशानुसार व जिलाधिकारी कृतिका शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह के नेतृत्व में भाषा और गणित की शिक्षक सदंर्शिका की बेहतर समझ के लिए ए0आर0पी0 और 10 संकुल शिक्षकों की ब्लॉक स्तरीय सन्दर्भदाताओ के रूप में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 06 अक्टूबर, 2023 से 10 अक्टूबर, 2023 तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, इकौना श्रावस्ती पर किया गया।
कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह कार्यशाला कक्षा 1 से 3 तक की शिक्षण प्रक्रिया पर शिक्षको की गणित और भाषा की बेहतर समझ के लिए कार्यशाला को समुचित ढ़ंग व गंभीरता से आयोजित किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है कि यदि हम शिक्षकों की सदंर्शिका पर समझ बेहतर करने के प्रयास करेंगे तो बच्चो के अधिगम स्तर में वृद्धि होगी और जनपद को निपणु लक्ष्य को प्राप्त करने में भी आसानी होगी। सीमेट प्रयागराज व एस0आर0जी0 के समन्वयन एवं लैंग्वेज और लर्निंग फाउंडेशन के सहयोग ब्लॉक स्तरीय सन्दर्भदाताओ हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डाइट प्रवक्ता, एस0आर0जी0(मुख्य सन्दर्भदाता) के रूप में कार्य किया। उन्होने बताया कि लैंग्वेज और लर्निंग फाउंडेशन ने सहसुगमकर्ता के रूप में ज़िले को बुनियादी सारक्षता के स्तर पर सुदृढ़ करने हेतु संदर्शिका की रूपरेखा, उपयोगिता, क्रियान्वयन व तकनीकी रूप से सीखने व सिखाने के पहलुओं पर अनुभव साझा कर चर्चा को उद्देश्य पूर्ण बनाने में सहयोग किया ताकि विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन कर बच्चों के भाषा अधिगम स्तर को बेहतर किया जा सके इसके साथ ही कार्यशाला में विक्रमशिला फाउंडेशन, टाटा ट्रस्ट, प्रथम फाउंडेशन ने अकादमिक सहयोगकर्ता के रूप में प्रतिभाग किया गया।