बस्ती: चिटफंड कंपनी संचालकों पर 25 लाख हड़पने का आरोप: दोगुनी करने के नाम पर जमा कराई रकम, तय सीमा पूरी होने के बाद भी नहीं मिला पैसा

108

बस्ती में कोतवाली के समीप संचालित हो रहे चिटफंड कंपनी के संचालकों पर 25 लाख रुपए हड़प लेने का आरोप लगा है। पीड़ित का कहना है कि कंपनी ने रुपए दोगुना करने के नाम पर उनसे 25 लाख रुपए जमा करा लिए। तय सीमा बीत जाने के बाद जब रुपए नहीं वापस हुए तो पता चला कि ठगी हो गई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कंपनी के डायरेक्टर समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संतकबीरनगर जिले के अव्वल केवटलिया निवासी चंद्रभान चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बस्ती में कोतवाली के पास चिटफंड कंपनी संचालित होती है। कंपनी से जुड़े श्यामधर यादव निवासी डड़वा मिश्र थाना वाल्टरगंज, वशिष्ठ मुनि शुक्ला निवासी ग्राम बनगंवा थाना सोनहा, रमेश गौड़ निवासी मोहल्ला आवास विकास कालोनी बस्ती, संतोषी लाल राठौर डायरेक्टर केएमजे लैंड डेवलपर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड व लोकहित भारती क्रेडिट कोआपरेटिव, चंचल राठौर, निर्मला राठौर निवासीगण वी 48 सुभाष नगर ग्वालियर मध्य प्रदेश, सतेंद्र सिंह सिकरवार निवासी एवी रोड गिरवाई नाका निपयर वीरपुर डैम ग्वालियर मध्य प्रदेश, सुनील सिंह निवासी जीएल 391 दीन दयाल नगर ग्वालियर मध्य प्रदेश, दिलीप कुमार जैन निवासी 104 देवकृष्ण काम्प्लेक्स मोची ओली लश्मर ग्वालियर मध्य प्रदेश, मनोज कुमार निवासी छरबाबा का मंदिर रानीपुरा हाजिरा ग्वालियर मध्य प्रदेश, महेश कुमार सोलंकी निवासी ग्राम भिला सईयान पोस्ट निरारा जिला मौरैना मध्य प्रदेश, रविकांत औरेलिया निवासी मौरेना मध्य प्रदेश 13/5 ईस्ट पटेल नगर नई दिल्ली, शाखा प्रबंधक कार्यालय केएमजे डब्लपर्स 717 कोतवाली रोड मुरलीजोत ने मिलकर उनके साथ ठगी की है।