समिति के कार्यों से बढ़ेगी जन जागरूकता: एसएचओ राकेश पाण्डेय

78

आदर्श समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित हुआ कलम पूजन व सम्मान समारोह

समिति द्वारा ऐसे आयोजन सराहनीय: कोतवाल रूपईडीहा

चरदा, बहराइच: सीमावर्ती क़स्बा बाबागंज स्थित कार्यालय आदर्श समाज सेवा समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में कलम पूजन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना प्रभारी नवाबगंज राकेश कुमार पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वजन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात वैदिक विधि से कलम डायरी पूजन कार्य संपन्न हुआ। इसके उपरांत उत्कृष्ट कार्यों हेतु थाना प्रभारी रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह, नवाबगंज राकेश पाण्डेय, चौकी प्रभारी बाबागंज रामगोविंद वर्मा व उपनिरीक्षक अश्विनी पाण्डेय को माल्यार्पण कर उन्हें समिति द्वारा अंगवस्त्र व समिति प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कोतवाल रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि पुलिस और आमजन से तालमेल बनाने के उद्देश्य के लिए समिति द्वारा ऐसे आयोजन सराहनीय है। उन्होंने समिति से अवैध शराब, तस्करी, आपराधिक मामलों, नशा करने और नशीले पदार्थो का कारोबार करने वालों के विरुद्ध अभियान मे सहयोग किये जाने की अपील की। वहीं प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज ने कहा कि समिति द्वारा समाज हित मे किये जा रहे कार्यों से जन जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा। समिति के द्वारा किए जा रहे प्रयास समाज सुधार की दिशा में एक सार्थक कदम है। कार्यक्रम का संचालन समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि व न्यू मीडिया हाउस प्रभारी संतोष मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित समस्त पत्रकार बंधुओं, समाजसेवियों व प्रबुद्ध जनों को कलम डायरी व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से चौकी इंचार्ज बाबागंज राम गोबिंद वर्मा, उपनिरीक्षक रूपईडीहा अश्विनी पाण्डेय,आरक्षी भरत यादव, एडवोकेट अमर सिंह पटेल, समिति संगठन मंत्री बद्री सिंह, जिलाध्यक्ष विनोद गिरि, सचिव शेरसिंह कसौधन, पत्रकार रावेन्द्र नाथ शर्मा, देवेश पाण्डेय, कौशलेन्द्र पाण्डेय, धीरेन्द्र शर्मा,मो0 सलीम, कमलनयन साहू, सहित वैभव सिंह, रामदीन गौतम, अरुण सिंह, रामबरन वर्मा राम सूरत यादव, वकील अहमद आदि उपस्थिति रहे।


रिपोर्ट – पंकज जायसवाल