धूमधाम से निकाली गई गणेश लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा

144

सुरक्षा व्यवस्था के साथ मुस्तैद रहे थाना प्रभारी नवाबगंज/रूपईडीहा
बहराइच। नवाबगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत स्थापित श्री गणेश मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं का विसर्जन भक्तो ने बड़ी धूमधाम व गाजे बाजे के साथ किया।नवाबगंज थाना क्षेत्र के लगभग 20 स्थानों पर गणेश लक्ष्मी प्रतिमा की स्थापना की गई थी। प्रतिमाओं का विसर्जन कोतवाली नानपारा अन्तर्गत मथुरा पुल के पास सरयू नहर तथा नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राप्ती नदी के लक्ष्मणपुर रसोरवा घाट पर किया जाता है। श्री गणेश लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के दौरान गाजे बाजे व भव्य शोभायात्रा के साथ भक्तो ने बड़ी धूमधाम के साथ निर्धारित स्थलों पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया। विसर्जन के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय सिपाही अवनीश यादव, भोला यादव, उपनिरीक्षक अशोक जायसवाल, स्वतंत्र विक्रम सिंह, राधेश्याम, उपनिरीक्षक रणजीत यादव, विसर्जन शोभायात्रा के साथ बराबर मौजूद रहे।

रूपईडीहा थानाक्षेत्र से भी विसर्जन हेतु निकली प्रतिमायें

वहीं थानाक्षेत्र रूपईडीहा मे स्थापित गणेश लक्ष्मी प्रतिमायें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विसर्जन हेतु गायघाट रवाना हुईं। थानाक्षेत्र रूपईडीहा मे लगभग 14 स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित की गई थी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह के नेतृत्व मे अपराध निरीक्षक रूपईडीहा बृजेन्द्र मिश्रा, बाबागंज चौकी प्रभारी राम गोविन्द वर्मा सहित राहुल सिंह, शिवम मौर्या, भरत यादव, अनुज कुमार, भीष्म यादब मय पुलिस बल बराबर मुस्तैद रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा