बस्ती: रूधौली पुलिस द्वारा कई धारा से संबंधित 05 नफर अभियुक्तों को धारा 151 सीआरपीसी में किया गया गिरफ्तार

141

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी प्रीती खरवार रूधौली के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूधौली दिनेश चंद्र के नेतृत्व में रूधौली पुलिस टीम द्वारा 05 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय
अभियुक्त का नाम अलीमुद्दीन पुत्र शमसुद्दीन उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी ग्राम तिगोरिया , रियाज अहमद पुत्र अब्दुल नईम उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी ग्राम तिगोरिया , मुबारक अली पुत्र मोहम्मद हुसैन उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी तिगोरिया ,
तहसील राजा पुत्र अशरफ अली उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी ग्राम तिगोरिया,
अतिकुर्र रहमान पुत्र अब्दुल्लह उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी ग्राम तिगोरिया थाना रूधौली
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी,SI प्रदीप सिंह,HC अभय कुमार,का रामपुकार गिरी रहे सामिल