श्रावस्ती: भतीजे ने चाची को मारपीट कर किया लौह लुहान

112

श्रावस्ती। थाना क्षेत्र मल्हीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत ककरदरी के निवासी जगमती पत्नी गुरमूरत 35 वर्ष को पुरानी रंजिश को लेकर भतीजा पवन कुमार पुत्र धनीराम ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे मारपीट कर अपनी चाची को जख्मी कर दिया और हाथ टूट गया सर पर गंभीर चोटे आयी है।तथा वही पर मौजूद अनोज कुमार पुत्र गुरमूरत आयु 12 वर्ष के दाहिने हाथ में भी काफी चोटे आई जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर में लाया गया और डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद वहां से जिला अस्पताल भिनगा के लिए डॉक्टर ने इलाज हेतु भेज दिया है इस संबंध में गुरमूरत पुत्र प्यारे थाना मल्हीपुर में तहरीर देखकर कार्यवाही की मांग किया है इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार से जानकारी लेने पर बताया गया कि मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस जांच कर रही है ।