सिद्धार्थनगर: पूर्व-बेसिक शिक्षा मंत्री के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं: 6 लोग घायल, बड़ा हादसा टला, इटवा-बांसी मार्ग पर युवक को बचाने में हुआ हादसा

125

सिद्धार्थनगर। इटवा के पूर्व विधायक व प्रदेश सरकार के पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी के काफिले की गाड़ियां आपस मे टकरा गईं। हादसा इटवा – बांसी मार्ग पर बरगदवा चौराहे के पास हुआ। पूर्व मंत्री एक पार्टी कार्यकर्ता के घर निमंत्रण में शामिल होने गए थे। इस घटना में वाहन में सवार छह लोग घायल हो गए। जिनका निजी अस्पताल में उपचार कराया गया। इटवा थाना क्षेत्र के शनिचरा गांव निवासी पूर्व मंत्री डा. सतीश द्विवेदी बृहस्पतिवार की रात एक निमंत्रण में शामिल होने गए थे। गोल्हौरा थाना के बरगदवा के पास उनका काफिला पहुंचा था कि तभी एक मानसिक रोगी सड़क पर आ गया। उसे बचाने के लिए चालक ने अचानक ब्रेक लगाया। इसकी वजह से पीछे की दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं। वाहन का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

वाहन सवार छह लोग घायल

दोनों वाहन के आपस में टकराने से उसमें सवार छह लोग घायल हो गए। इसमें अमरनाथ चौबे, कन्हैया, लाला जायसवाल, राकेश, आशीष त्रिपाठी व संदीप मिश्रा को चोटें आईं। सभी को नगर के निजी अस्पताल में लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। सभी खतरे से बाहर बताए गए हैं। पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी ने बताया कि एक मानसिक व्यक्ति को बचाने के लिए चालक ने ब्रेक लगा दी। सभी लोग सुरक्षित हैं। बड़ा हादसा टल गया है।