श्रावस्ती: जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जाने वाले सड़क अनुरक्षण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया जायजा

104

श्रावस्ती। विकास खण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत ग्राम अमवा, चितईपुर एवं बड़की इटवरिया सम्पर्क मार्ग का लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जाने वाले सड़क अनुरक्षण कार्य का जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को अनुरक्षण कार्य को शीघ्र प्रारम्भ कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि अनुरक्षण कार्य मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय, जिससे बेहतर ढंग से सड़क की मरम्मत कार्य पूरा हो सके,जिससे लोगों के आवागमन में सुविधा हो सके। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि मानक के अनुरूप निर्धारित समय पर सड़क निर्माण का कार्य पूरा कराया जाए तथा नियमित रूप से कराये जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग भी किया जाए।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित सहित सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं अभियंतागण उपस्थित रहे।