श्रावस्ती: जिलाधिकारी ने नव स्थापित विद्युत उपकेन्द्र भगवानपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर लिया जायजा

123

विद्युत आपूर्ति को चुस्त-दुरूस्त रखने का दिया निर्देश
श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खण्ड जमुनहा के अन्तर्गत नव स्थापित विद्युत उपकेन्द्र भगवानपुर का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने कहा कि इस उपकेन्द्र के स्थापित होने से निश्चित ही इस क्षेत्र को लोगों को लाभ मिलेगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपकेंद्र में सभी पंजिकाओं का भी अवलोकन किया। उन्होने उपस्थित उप खण्ड अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी समयानुसार ड्यूटी पर उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होने निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं को समय से मीटर रीडिंग लेकर बिल भी मुहैया कराया जाए और वसूली पर विशेष बल दिया जाए तथा बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए। उन्होने कहा कि रोस्टर के मुताबिक विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होने निर्देश दिया कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं को पंजिका में दर्ज किया जाए और उनका त्वरित निराकरण भी सुनिश्चित किया जाए।उन्होने सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं अवर अभियंताओं को यह भी निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को चुस्त-दुरूस्त रखा जाए, यदि कहीं से फॉल्ट की शिकायत मिलती है, तो वहां तत्काल कर्मचारियों को भेजकर फॉल्ट ठीक कराया जाए, जनसामान्य को कोई समस्या उत्पन्न न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने यह भी निर्देश दिये है कि लो-वोल्टेज की समस्या के निजात हेतु अवैध विद्युत कनेक्शनों की चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जाये। इसके अलावा उन्होने विद्युत क्षति कम करने का भी निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान दौरान उपजिलाधिकारी जमुनहा मोहम्मद अहमद फरीद खान, अधिशासी अभियंता विद्युत दिलीप कुमार, सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।