महराजगंज: बरोहिया स्थित सेंट्रल बैक में लगी आग फोटो लेने से बैक अधिकारी संजीव शुक्ल ने किया मना

315

महराजगंज। सेंट्रल बैक ऑफ इंडिया का शाखा निचलौल-महराजगंज मार्ग पर स्थित बरोहिया में सोमवार सुबह 4 बजे आग लग गयी जिसकी जानकारी दिल्ली स्थित ऑफिस से बैक मैनेजर ओम प्रकाश सोनी को मिला उन्होंने बैक पहुँचकर फायर बिग्रेड और स्थानीय पुलिस निचलौल को जानकारी दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को काफी रात तक बैक का कामकाज चलता रहा उसके बाद रोजाना की तरह कुछ लाइटों को छोड़कर सभी विधुत सप्लाई बंद कर दिए गए थें दूसरे दिन रविवार होने के कारण बैक बन्द रहा सोमवार तड़के सुबह लगभग 4 बजे बैक मैनेजर ओमप्रकाश सोनी को जानकारी मिलती हैं कि बरोहिया ब्रांच से फायर का एलार्म हैं।बैक मैनेजर ने ब्रांच पर आकर देखा तो विधुत की वायर जली हुई हैं।हमारे संवाददाता ने जब जले हुए जगहों का वीडियों और फोटो लेना चाहा तो उपस्थित बैक अधिकारी संजीव शुक्ला ने बैक का नियम बताते हुए मना कर दिए।एक सवाल के जबाब में बैक मैनेजर ने कहा कि रात में कोई भी सिक्युरिटी गार्ड नही रहता हैं स्थानीय पुलिस राउंड लगाती रहती हैं।