सिद्धार्थनगर: बेटे को बचाने गई मां की हत्या, मोबाइल फोन चोरी का आरोप लगा पीट रहे थे आरोपी

224

सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ क्षेत्र के छतहरी गांव में रविवार देर शाम मारपीट के दौरान बेटे को बचाने गई महिला की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने चार लोगों पर केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि गांव के बगीचे में मोबाइल फोन की चोरी का आरोप लगा कुछ लोग छतहरी निवासी हमीदुल के बेटे सलीम को पीट रहे थे। इसकी सूचना जब सलीम की मां सन्नों (68) को हुई तो वह भागकर बागीचे में पहुंचीं।

वहां उन्होंने हमलावरों से बेटे को बचाने की कोशिश की। इससे नाराज आरोपियों ने सन्नों पर भी हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज के लिए उन्हें परिजन सीएचसी शोहरतगढ़ ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।