श्रावस्ती: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की बैठक सम्पन्न

74

जिलाधिकारी ने लक्ष्य से कम राजस्व वसूली पाये जाने पर शत-प्रतिशत वसूली हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिये निर्देश

श्रावस्ती। राजस्व वसूली से जुडे समस्त विभागीय अधिकारियों का दायित्व है कि दिये गये लक्ष्यों के अनुरुप वसूली सुनिश्चित करायें। यदि किसी भी विभागीय अधिकारियों द्वारा वसूली में शिथिलता बरती गयी तो निश्चित ही उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में वसूली से जुडे सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की गहन समीक्षा करने के दौरान जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने दिया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि राजस्व वसूली से ही सरकार द्वारा तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसलिए सभी विभागीय अधिकारी विशेष रुचि लेकर राजस्व वसूली में तेजी लाएं और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि माह अक्टूबर, 2023 में वाणिज्य कर जी0एस0टी0, परिवहन एवं अलौह खनन विभाग की वसूली लक्ष्य से कम है, इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को प्रत्येक दशा में वसूली कर लक्ष्य को भी पूरा करने का निर्देश दिया है। बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व वादों की भी गहन समीक्षा किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि 05 वर्ष से अधिक लम्बित वादों को दिसम्बर, 2023 तक शत-प्रतिशत निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करायें। उन्होने बताया कि 34/35, 116 जरूरी धाराएं हैं, इसमें कोई भी वाद लम्बित न रहने पाये, इसका ध्यान रखा जाए। जिले के बड़े बकायदारों का चिन्हांकन कर आर0सी0 वसूली में तेजी लाएं। इसके अलावा बैठक में समीक्षा के दौरान राजस्व वसूली, भूमि पट्टा आवेदन, किसान दुर्घटना बीमा, स्वामित्व योजना, खतौनी पुनरीक्षण आदि की भी समीक्षा की और सम्बन्धित अधिकारियों को राजस्व वसूली में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया।बैठक का संचालन अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने किया इस अवसर पर उपजिलाधिकारी क्रमशः भिनगा पीयूष जायसवाल, जमुनहा मोहम्मद अहमद फरीद खान, इकौना अरूण कुमार, उपजिलाधिकारी न्यायिक भिनगा पी0के0 राय, उपजिलाधिकारी एस0के0 राय, उपजिलाधिकारी प्रशिक्षु कुमार गौरव, प्रभागीय वनाधिकारी डी0एन0 सिंह, तहसीलदार जमुनहा/इकौना विपुल कुमार सिंह, तहसीलदार भिनगा जागृति सिंह, सहायक निबन्धन सहकारिता सुनीता बाजपेयी, जिला आबकारी अधिकारी घनश्याम मिश्र, अधिशासी अभियंता विद्युत दिलीप कुमार, अग्रणी बैंक प्रबन्धक सुभाष चन्द्र मित्रा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विनीत कुमार मिश्र, राज्यकर निरीक्षक तरूण पाण्डेय, खान अधिकारी राज कुमार संगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद भिनगा/नगर पंचायत इकौना डा0 अनीता शुक्ला सहित कलेक्ट्रेट में विभिन्न पटलों पर कार्य देख रहे लिपिक मंशाराम, विपिन चटर्जी, विश्वनाथ, सत्येन्द्र मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित पटल सहायक एवं सम्बन्धित अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।