मिशन शक्ति अभियान -04 के महिला सशक्तीकरण/साइबर जागरूकता के तहत महिला बीट पुलिस अधिकारियों /मिशन शक्ति /शक्ति मोबाइल टीम(शक्ति दीदी )द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया गया।

134

श्रावस्ती।पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह के कुशल निर्देशन में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति(शक्ति दीदी )अभियान में बच्चियों/महिलाओं के विरुद्ध छेड़छाड़ ,यौन उत्पीड़न व साइबर हिंसा जैसे अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु महिला बीट पुलिस अधिकारियों /मिशन शक्ति /शक्ति मोबाइल(शक्ति दीदी ) टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को सुरक्षित एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु बनाए गए कानून एवं नियमों के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं जैसें .वृद्धा पेंशन योजना,विधवा पेंशन योजना ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, .मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना.,मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना .निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि की भी जानकारी दी गयी ।शक्ति दीदी द्वारा 06 से 08 वर्ष के बच्चों को गुड टच व बैड टच के बारे में बताते देते हुए बाल यौन हिंसा व बाल यौन शोषण के बारे में जानकारी दी गयी तथा महिलाओं / बालिकाओं को प्रेरित करते हुए सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, विज्ञान, खेल आदि क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने व कार्य करने के लिये प्रेरित किया गया।साथ ही साथ सेल्फ डिफेंस व हेल्पलाइन नंबर- वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्प लाइन नंबर-181, चिकित्सीय सहायता हेतु-108 पुलिस कंट्रोल नंबर -112, चाइल्ड हेल्पलाइन -1098, साइबर अपराध -1930 के साथ साथ यातायात नियमों आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी। व पिंक कार्ड भी वितरित किये तथा यह भी बताया गया की यदि किसी प्रकार की समस्या होती है या कहीं आने-जाने पर कोई अंजान व्यक्ति परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है,फोन करने वाली महिलाओं/ बच्चियों का नाम पता गोपनीय रखा जाता है।महिला बीट पुलिस अधिकारियों /मिशन शक्ति/शक्ति मोबाइल टीम(शक्ति दीदी ) टीम द्वारा निरंतर गाँवो में पहुँचकर महिलाओं/बच्चियों को घरेलू हिंसा के विरूद्ध चुप्पी तोड़नें व अधिकारों के बारे में चौपाल लगाकर जागरूक किया जा रहा है।शक्ति मोबाइल टीम में तैनात मुख्य आरक्षी महिला संज्ञा भारती, म0आ0 सुषमा सिंह ,म0आ0 सोनी देवी, म0आ0 आर्जिता यादव द्वारा ग्राम वी बाजार,भिंगी तिराहा,जरकुशहा थाना सोनवा अन्तर्गत ग्राम दिकौली,थाना सिरसिया अन्तर्गत म0आ0 पम्मी शाहू द्वारा सीताद्वार,आदि में महिलाओं/बालिकाओं को वीमेन पॉवर लाइन 1090 व उनके अधिकार के लिए बनाए गए कानून व नियमों, साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी गई तथा पंपलेट का वितरण किया गया।साथ ही साथ जनपद के समस्त थाना अंतर्गत नारी सुरक्षा दल/मिशन शक्ति टीम द्वारा कस्बा भिनगा, मल्हीपुर, इकौना, कस्बा श्रावस्ती, हरदत्त नगर गिरंट, सोनवा,गिलौला कस्बा सिरसिया, कटरा बाजार आदि कस्बा/क्षेत्र/ग्रामों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं /छात्र- छात्राओं को जागरूक किया गया।