राजकीय आईटीआई में सम्पन्न हुआ वृहद रोज़गार मेला

111

कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है: सांसद

बहराइच। जिला सेवायोजन, राजकीय आईटीआई एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर बहराइच में आयोजित प्लेसमेंट डे/वृहद रोजगार मेले का मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने फीटा काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर संस्थान की छात्राओं द्वारा स्वागतगीत प्रस्तुत किया गया जबकि नोडल प्रधानाचार्य पी.के. श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वृहद रोज़गार मेले में प्रतिभाग करने वाली 21 कम्पनियों द्वारा पंजीकृत 1025 प्रतिभागी अभ्यार्थियों का साक्षात्कार आयोजित कर 756 अभ्यर्थियों को अग्रिम चरण के लिए शार्ट लिस्ट किया गया।
वृहद रोज़गार मेले को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री गोंड ने मेले में आये अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है। श्री गोंड ने कहा कि किसी भी नौकरी या सेवा में वेतन या पद मायने नहीं रखता बल्कि आपकी क्षमता का आंकलन आपकी निष्ठा और परिश्रम से होता है। नोडल प्रधानाचार्य पी.के. श्रीवास्तव ने रोज़गार मेले को सम्बोधित करते हुए में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित विभिन्न ट्रेडों के रोजगारपरक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों एवं शिशिक्षु योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने रोजगार मेले के उद्देश्यों पर सम्यक जानकारी दी। उपायुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार ने विभागीय योजना तथा जिले में स्थापित उद्योगों की जानकारी देते हुए युवाओं से अपील की कि ऐसे आयोजनों का भरपूर लाभ उठायें। रोज़गार मेले की अध्यक्षता कर रहे संयुक्त निदेशक देवीपाटन मण्डल, गोण्डा राजेश राम ने प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराकर तकनीकी आउटसोर्सिंग रिक्तियों में आवेदन करने की सलाह दी। इस अवसर पर रोजगार मेला प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव, सुरक्षा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार, एमआईएस मैनेजर रवि पाठक सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे। कार्यकम का संचालन विजेन्द्र प्रताप मौर्या एवं सिद्धार्थ श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा