प्रतिबंधित खाद्य पदार्थ उत्पाद के विक्रय पर प्रभावी रोक-थाम के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, श्रावस्ती द्वारा अभियान चलाया गया

261

श्रावस्ती आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ के पत्रांक संख्या-एफ0एस0डी0ए0/खाद्य/2023/6145 द्वारा कतिपय खाद्य उत्पादों यथा डेरी उत्पाद, चीनी, बेकरी उत्पाद, नमकीन, रेडी टू ईट सेवरीज व खाद्य तेल, आदि के हलाल प्रमाणन युक्त खाद्य उत्पादों के निर्माण, भण्डारण, वितरण एवं विक्रय पर प्रतिबन्धित किया गया है, जिसके अनुपालन में जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक-21.11.2023 को तहसील भिनगा जनपद श्रावस्ती में सघन निरीक्षण किया गया जिसमें कोई भी हलाल प्रमाणित उत्पाद नही मिला तथा खाद्य कारोबारकर्ताओं को हलाल प्रमाणित उत्पाद विक्री न करने का निर्देश दिया गया । प्रतिबन्धित हलाल उत्पादों को जब्त करने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, की टीम छापेमारी में लगी है तथा ऐसे उत्पादो को जब्त करके सम्बन्धित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी एवं यह छापामार कार्यवाही अभियान समस्त तहसीलों में चलाया जायेगा। श्री विनोद कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II के निर्देशन में श्री इन्दल यादव, श्री नरेन्द्र कुमार यादव व श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य सचल दल में उपस्थित रहें।