बहराइच: 20 ग्राम स्मैक के साथ अभियुक्त को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

203

बहराइच। दिनांक 22.11.2023 सुबह लगभग 0740 बजे गश्ती के दौरान बॉर्डर पिलर संख्या 651/10 से लगभग 1700 मी. भारत की तरफ इमिग्रेशन चेक पोस्ट रोड से नजदीकी पेट्रोल पम्प के पास एक अंजान व्यक्ति भारत से नेपाल की तरफ जाते हुए दिखाई दिया जिसे संयुक्त गश्त दल के द्वारा शक के आधार पर रोका गया और नाम पता पूछा गया | पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम अब्दुल रशीद उर्फ़ मोनू, उम्र 34 वर्ष, पिता – मो. समीम, निवासी-श्रावस्तीनगर रुपैडिहा,जनपद -बहराइच बताया | संयुक्त गश्त के द्वारा गहन पूछताछ किया गया पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि मेरे पास 20 ग्राम स्मैक है, और यह रुपैडिहा से प्राप्त किया हैं और नेपाल में छोटी छोटी मात्रा में बिक्री कर अधिक पैसा कमाने का काम करता है | प्राप्त जानकारी के मुताविक अभियुक्त के पिता ने काफी समय पहले रुपैडिहा में अबैध स्मैक का कारोबार शुरू किया था जो कि आज के समय उसके बच्चे इस कारोबार में संलिप्त है | अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानव अधिकार के निर्देशो का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रुपैडिहा, जनपद बहराइच को सुपुर्द किया गया | गश्ती दल में शामिल एसएसबी के निरीक्षक भास्कर कुमार , मु.आरक्षी ,राकेश यादव, मु.आरक्षी, अरुण कुमार, आरक्षी रमन कुमार पासवान, आरक्षी मनीष पाण्डेय, रूप से गश्ती दल में शमिल थे l