शास्त्र सीमा सुरक्षा बल द्वारा ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

172

श्रावस्ती। रबीन्द्र कुमार राजेश्वरी,कमाडेंट 62वी वाहिनी स. सी.बल भिनगा के दिशा निर्देशन एवं सहायक कमाडेंट श्री रोहित मग्दुम जयंत की अध्यक्षता में ‘बी’ समवाय भैसाईनाका के ग्राम बिशुनापुर लोहटी में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।
इस दौरान सहायक कमाडेंट श्री रोहित मग्दुम जयंत द्वारा सर्वप्रथम ग्रामीणों एवम् ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों का अभिवादन किया और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया । इस दौरान ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों की तरफ से गाँव में पहिये वाली कूड़ेदान, सड़क सुविधा, विकलांग व्यक्तियों के लिए ई-रिक्शा, सोलर लाइट एवं पानी पीने योग्य हैण्ड पंप की मांग की गई ।श्री रोहित मग्दुम जयंत, सहायक कमांडेंट के द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि हम आपकी समस्या के निवारण जल्द से जल्द करवाने के लिए उच्च मुख्यालय को पत्र लिखकर अवगत कराएंगे । आगे ग्रामीणों को बताया कि भारत नेपाल की सीमा खुली होने के कारण सीमा क्षेत्र में अराजक तत्व अवैध गतिविधियों में संलिप्त हैं साथ ही मानव तस्करी अन्य अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए हम सब को मिलकर काम करना होगा सीमावर्ती इलाके में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो स. सी. बल कैम्प को तुरंत सूचना दे |
इसके अलावा स्वच्छ भारत अभियान, नशा मुक्ति मोटा अनाज भारत सरकार /राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया एवं एस.एस.बी द्वारा कराये जा रहे वोकेशनल कोर्स भाग लेने हेतु भी प्रेरित किया गया ।
बैठक के दौरान सहायक उप नि. जसवंत सिंह नेगी, स.उप निरीक्षक सुमित शर्मा, राजेश सिंह व अन्य जवान ग्रामीणों में लक्ष्मण, विजय कुमार, लाल बहादुर सहित 15 ग्रामीण उपस्थित रहे ।