भारत नेपाल के जवानों ने हाथों में झाड़ू लेकर नो मैंसलैंड पर की साफ-सफाई*

224

रूपईडीहा बहराइच । इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात भारत के एसएसबी एवं नेपाल के एपीएफ ने बृहस्पतिवार को संयुक्त रूप से साफ सफाई करके सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। दोनों देशों के जवानों ने हाथों में झाड़ू लेकर रूपईडीहा जमुनहा बॉर्डर के नो मैंसलैंड पर करीब दो से तीन घंटे तक सफाई अभियान चलाया। जवानों को बॉर्डर पर साफ सफाई करते देख लोगो ने तारीफ की । इस दौरान एसएसबी की निरीक्षक अनिता कुमारी ने स्वच्छता से होने वाली लाभ के बारे में मौजूद स्थानीय लोगो को जानकारियां दिया। अधिकारियों ने कहा गंदगियों के वजह से ही अधिकतर एवं विभिन्न प्रकार की बीमारियां उतपन्न होती है। विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए साफ सफाई अति आवश्यक है। इसलिए अपने इर्द गिर्द हमेशा साफ सफाई रखे।