बालश्रम रोकथाम करेंगे प्रतिस्थाठान स्वामी वा बच्चो से काम करवाने वाले ठेकेदारो पर भी होगी करवाही

246

जनपद बहराइच देहात इंडिया द्वारा जिला बहराईच थाना रुपैडिहा मे विभन्न प्रथिस्ठानो के मालिक के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देशय बालश्रम पर अंकुश के साथ साथ बाल श्रम कानून का अनुपालन करने के लिए उत्प्रेरित करना था| इस कार्यक्रम का सञ्चालन मोहम्मद मुजममिल द्वारा किया गया| मानव सुरक्षा आधिकारी हसन फिरोज द्वारा लोगों का स्वागत व संवाद का उद्देशय बताते हुए किया गया उन्होंने एक बाल श्रमिक का किस तरह से जीवन प्रभावित होता है इस के बारे मे विस्तार से बताया उसके बाद एएचटीयु प्रभारी अश्वनी पाण्डे ने बाल विवाह व बाल श्रम के मुख्य कारण व निवारण के बारे मे लोगों को जागरूक के साथ साथ कानून के बारे मे बताया किया। उसके बाद ऑटो मोबाईल व्यापार विपिन कुमार अग्रवाल, सेबू मिस्त्री व व अन्य होटल के मालिकनो ने आश्वासन दिया की वो बाल श्रम ना कराएँगे ना करने देंगें। रुपैडिहा (नवाबगंज ब्लॉक) मे कोई भी प्रतिस्ठान बाल श्रम न कराए | यादी करता है तो उसके विरुद्ध क़ानूनी करवाही होंगी | रिक्शा, ठेला चलाने वाले या सामान की तस्करी करने वाले बच्चे भी बाल श्रमिकों की श्रेणी मे आते हैं। ऐसे बच्चो को काम करवाने वाले ठेकेदारो पर करवाही होंगी।अंतिम मे पुष्पेंद्र सिंह सभी प्रतिभागियों का सपथ करवाया | कार्यक्रम मे संस्था से फिरदौष खान , निर्मला , नीरज व अमरेश मौजूद रहे |