बस्ती: नकली पनीर की फैक्टरी पर पड़ा छापा, मचा हड़कंप

136

बस्ती जिले में नकली पनीर की फैक्टरी देर रात छापा पड़ा। यहां केमिकल्स का इस्तेमाल कर मिलावटी नकली पनीर बनाया जा रहा था। यह छापा एसडीएम बस्ती सदर गुलाब चंद के नेतृत्व में पड़ा है। मौके पर न्यायाब तहसीलदार, फूड विभाग की टीम, थानाध्यक्ष नगर संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यहां भारी मात्रा में नकली पनीर बरामद हुआ।

बस्ती जिले के पाल्हा गांव के पास नकली पनीर की फैक्टरी पर छापा पड़ा है। एसडीएम गुलाब चंद्र ने कहा कि नकली मिलावटी पनीर बनाने वालों को किसी भी कीमत नहीं छोड़ा जाएगा।