बस्ती: गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटी घायल

80

बस्ती। गौर में गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आने से मां बेटी घायल हो गई। मौके पर पहुंची गौर पुलिस ने उन्हें सीएससी गौर पहुंचाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सोमवार की देर शाम गौर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत वार्ड नंबर-पांच लोहिया नगर निवासिनी राम बहादुर की पत्नी शारदा देवी (55) बेटी प्रीति (20) के साथ पैदल कस्बे से घर लौट रही थी। बभनान हर्रैया मार्ग पर पेट्रोल पंप के समीप दोनों गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में शारदा देवी का पैर टूट गया और प्रीति भी घायल हो गई । पुलिस ने उन्हें सीएससी गौर पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

परिजनों की माने तो जिला अस्पताल से भी शारदा देवी को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे के कारण मौके पर लगे जाम लग गया था। इससे समाप्त कराने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्रभारी निरीक्षक गौर उपेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया शांति व्यवस्था बनी हुई है।