सिद्धार्थनगर: पिकअप-ट्रक में भिड़ंत से चालक की मौत

172

सिद्धार्थनगर। तुलसियापुर। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के अकरहरा गांव के इटवा रोड पर पिकअप व ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, ढ़ेबरुआ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जमधरा निवासी अब्दुल रहमान (27) सोमवार की देर शाम सहियापुर मंडी से पिकअप पर सब्जी लेकर आ रहे थे। इसी दौरान अकरहरा गांव के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतनी जोरदार थी पिकअप चालक अब्दुल रहमान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर ढ़ेबरुआ एसओ शशांक कुमार सिंह के ने मौेके पर पहुंच कर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। इस दौरान ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर घटनास्थल से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।