सिद्धार्थनगर: यूनानी का डॉक्टर और करता था ऑपरेशन

110

सिद्धार्थनगर। बलरामपुर में हुए बच्चा चोरी के मामले में जेल भेजा गया बढ़नी का हफीजुर्रहमान आयुष का डॉक्टर है, लेकिन बढ़नी व बलरामपुर में ऑपरेशन करने जाता था। बच्चा चोरी के मामले में वह जेल भेजा गया है तो उसके बारे में चर्चा हो रही है। बढ़नी में वह रूबी हेल्थ केयर नाम से क्लिनिक चलाता था, जबकि उसकी डिग्री सर्जरी के लिए पर्याप्त नहीं थी। बलरामपुर मेंं अवैध रूप से संचालित मिशन अस्पताल में उसे आपरेशन के लिए बुलाया गया था। बच्चा चोरी हुआ तो उसका हकीकत सामने आ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार चिकित्सा पेशा में वह विवादित रहा है। एक साल पहले बढ़नी में ही एक पुरूष का ऑपरेशन करने के बाद वह विवादों के घेरे में आया था। स्वास्थ्य विभाग में निजी अस्पतालों के पीसीएनडीटी के नोडल अफसर एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में बीयूएमएस एवं बीएएमएस डॉक्टरों का कोई रिकॉर्ड नहीं है।