यूपीएस बसभरिया में हुई ब्लॉक स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता

176

क्रीड़ा प्रतियोगिता मे परिषदीय बच्चों ने दिखाया दम

बहराइच। उच्च प्राथमिक विद्यालय बसभरिया (1-8) में गुरुवार ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज राधेश्याम वर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रवज्जलित कर किया। आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों कों पुरस्कार देकर सम्मानित किया। न्याय पंचायतवार बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में रवि प्रथम, अहमद रजा द्वितीय, अनूप कुमार तृतीय व बालिका वर्ग में मुस्कान प्रथम, शिवानी द्वितीय, फरीखान तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही 100 मीटर में बालिका वर्ग में मुस्कान प्रथम, परीक्षा द्वितीय, गुड़िया तृतीय। 200 मीटर में मुस्कान व रंजना के साथ बालक वर्ग में रिजवान, रवि, साहिल ने बाजी मारी। जबकि कबड्डी, लम्बी-ऊँची कूद में न्याय पंचायत जमुनहा बाबागंज, कल्याणपुर, चरदा का अन्य पंचायतो से प्रदर्शन अव्वल रहा। इसके साथ ही प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों कों मेडल, शील्ड एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बीईओ नवाबगंज श्री वर्मा ने कहा कि प्रतिभागियों कों क्रीड़ा प्रतियोगिता में जीत- हार पर गौर न कर मेहनत और लगन से जुटना चाहिए। इस मौके पर व्यायाम शिक्षक संतोष यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, मंत्री सुग्रीव वर्मा सहित रजनीश उपाध्याय, रमेश द्विवेदी, लल्लू मौर्या, इंद्राज, खेल अनुदेशक दिल मोहम्मद, विनय सिंह, तीरथ राम, जंगली प्रसाद, रामसिंह यादव, अरविन्द वर्मा, विनोद गिरि, जीतेन्द्र शर्मा, वैभव सिंह विशेन, मो0 असलम, अंकुर वर्मा, श्रवण कुमार, करुणाकृष्ण श्रीवास्तव, अजय पाण्डेय, ह्रदेश गंगवार आदि उपस्थिति रहे।

रिपोर्ट – संतोष मिश्रा