पुरानी पेंशन बहाली तक अनवरत जारी रहेगा संघर्ष: राकेश मौर्या

85

अटेवा की मासिक बैठक सकुशल सम्पन्न

पूर्व में निर्धारित एजेंड़े के बिन्दुओ पर हुई चर्चा
बहराइच। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के तत्वाधान में ब्लॉक नवाबगंज की अति आवश्यक बैठक क़स्बा बाबागंज स्तिथ रेस्टोरेंट में आहुति की गई। बैठक में उपस्थिति सभी पदाधिकारियों द्वारा पूर्व में निर्धारित एजेंड़े के बिन्दुओ पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राकेश कुमार मौर्य महामंत्री अटेवा मंच बहराइच ने कहा कि ज़ब तक पुरानी पेंशन बहाल (ओपीएस) के लिए अनवरत संघर्ष जारी रहेगा।हर विभाग कों चरणबंद्ध तरीके से मुहीम चलाकर जोड़ा जाये। अधिक से अधिक लोगों कों अटेवा की सदस्यता ग्रहण कराने पर जोर देने पर बल दिया। तत्पश्चात अरविन्द वर्मा ने उपस्थिति पदाधिकारियों से आवाहन किया कि अटेवा की मजबूती और आंदोलन कों धार देने में सभी एकजुट होकर कार्य करें।बैठक में मुख्य रूप से जीतेन्द्र शर्मा, वैभव सिंह, आलोक वर्मा, विपुल सिंह, विनोद गिरि, निर्मल शुक्ला, विजय गौतम, अमित कुमार, हर्मित सिंह, श्रवण वर्मा, बृजेश मौर्य, रजनीश शर्मा आदि उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा