एस.एस.बी. जवानो ने ली स्वच्छता की शपथ

137

सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने स्वच्छता के प्रति शपथ ली।।
श्रावस्ती ।रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी कमान्डेंट 62वीं वाहिनी स.सी.ब., भिनगा की अध्यक्षता में स्वच्छता पखवाडा (01 दिसम्बर 2023 से 15 दिसंबर 2023 तक ) के अवसर पर वाहिनी मुख्यालय भिनगा एवं समस्त समवायों/सीमा चौकियों में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर कमान्डेंट महोदय के द्वारा वाहिनी के समस्त अधिकारीयों और जवानो को हर वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह 02 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने, गन्दगी न करने और किसी को गंदगी न करने देने, स्वंय से, परिवार से, मुहल्ले से, गाँव से एवं अपने कार्यस्थल से शुरुवात करने, गाँव गाँव और गली गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करने और 100 व्यक्तियों को शपथ दिला कर 100 घंटे स्वच्छता के लिए प्रयास करने हेतु स्वच्छता की शपथ दिलाई गई | कमान्डेंट महोदय ने जवानो को बताया कि महात्मा गाँधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमे सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी | महात्मा गाँधी ने गुलामी कि जंजीरों को तोडकर माँ भारती को आजाद कराया अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें | स्वच्छता की तरफ बढाया गया यह कदम पुरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा |
इसके आलावा समस्त समवाय/सीमा चौकी के जवानो ने कैम्प की साफ़ सफाई की स्वच्छता पखवाडा के अवसर पर स्वच्छता की शपथ ली इस कार्यक्रम के दौरान श्री दीवान सिंह कार्की सहायक कमान्डेंट, डॉ. कल्पना महादेव पाटील सहायक कमान्डेंट (चिकित्सा) निरीक्षक प्रदीप कुमार , वाई. एम्. किथान व् समस्त जवान उपस्थित रहे |