मतगणना सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कराया मॉक ड्रिल

105

मतगणना के दौरान कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए मतगणना स्थल पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर पचौर में पुलिस ने आज दिनांक 02-12-2023 को मॉक ड्रिल किया। सुरक्षा अभ्यास में पुलिस अधीक्षक श्री मो.यूसुफ कुरैशी व अति. पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार वर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारी कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए।

बिना पास के अनाधिकृत किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। अलग-अलग लेयर पर सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाली सभी टीमों के प्रभारियों और सहयोगियों की नामजद ड्यूटी लगाई गयी है। वहीं करीब पांच सौ जवान मतगणना स्थल की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। साथ ही आने-जाने का मार्ग विभाजन किया गया है।

तीन दिसंबर को होने वाली वोटों की गिनती को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह से दुरुस्त है।
रिपोर्ट – दिनेश शर्मा