बस्ती: हर्रैया में सड़क हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं की मौत, युवक घायल; अयोध्या से लौट रहे थे तीनों

201

दुर्घटना में सोहरता देवी व फूला देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बाइक चालक पतिराम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से सीएचसी विक्रमजोत पहुंचा, जहां चिकित्सक ने हालत नाज़ुक देख मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया है।

यूपी के बस्ती स्थित हर्रैया विक्रमजोत टूटी भीटी मार्ग पर थाना क्षेत्र के बंजरिया गोसाईं गांव के सामने रविवार सुबह छह बजे अयोध्या से लौट रहे बाइक को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से बाइक पर बैठी दो महिलाएं उछलकर सड़क पर दूर जा गिरीं। सिर में लगी गम्भीर चोट से दोनों की मौके पर मृत्यु हो गई। बाइक चला रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र सलहदीपुर गांव निवासी पतिराम अपनी बाइक पर इसी थाना क्षेत्र महुआ गांव की अपनी बुआ 45 वर्षीय सोहरता देवी पत्नी लल्लन प्रसाद व 50 वर्षीय फूला देवी पत्नी रामशंकर को लेकर अयोध्या से लौट रहे थे। सुबह करीब छह बजे विक्रमजोत टूटी भीटी मार्ग पर बंजरिया गोसाईं गांव के पास पीछे से आए अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में सोहरता देवी व फूला देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बाइक चालक पतिराम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस ने घायल को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से सीएचसी विक्रमजोत पहुंचा, जहां चिकित्सक ने हालत नाज़ुक देख मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया है। पुलिस ने दोनों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। मौत को लेकर घर में कोहराम मच गया।

दिवंगत सोहरता देवी के पति की भी एक पखवाड़े पहले मृत्यु हो गई थी। पुलिस ने दिवंगत सोहरता देवी के पुत्र कृष्ण कुमार की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस संबंध में हर्रैया प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।