संकल्प यात्रा शिविर का डीएम ने किया निरीक्षण

98

लाभार्थियों को वितरण किया कार्ड व प्रमाण पत्र
प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित

बहराइच। योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से आमजन में जागरुकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक संचालित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत विकास खण्ड पयागपुर के ग्राम कोल्हुआ व शिवदहा, चित्तौरा के बेगमपुर, बक्शीपुरा, तेजवापुर के केशवापुर, नौसहरा, रिसिया के ग्राम कमलाजोत बाग व बुलबुल नेवाज, फखरपुर के ग्राम अलीपुर दरौना, धकेरवा, जरवल के ग्राम परसोहर, जतौरा, नवाबगंज के ग्राम कलवारी व बनकुरी तथा विकास खण्ड कैसरगंज के कुण्डासर व रूकनापुरखुर्द में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया गया। कम्पोजिट विद्यालय कुण्डासर में आयोजित शिविर का जिलाधिकारी मोनिका रानी ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारम्भ किया तथा शिविर का निरीक्षण कर संचालित गतिविधियों का जायजा लिया।इस अवसर पर प्रमुख कैसरगंज संदीप सिंह विसेन, उप जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, खण्ड विकास अधिकारी अमन वर्मा, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही व अन्य अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।


शिविर को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत सरकार की मंशानुरूप अभियान के तहत आमजन को जोड़ा जाय ताकि लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी हो सके। डीएम ने कहा कि आयोजन के पीछे भारत सरकार की मंशा है कि समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े सभी पात्र असंतृप्त लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाकर उनके जीवन में खुशहाली लायी जा सके। डीएम ने अधिकारियों का आहवान किया कि पूर्व आयोजित किये गये सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के अनुभव का लाभ उठाते हुए शिविरों का आयोजन इस प्रकार से करें कि जिले के सभी वंचित पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके। शिविर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर स्टालों से संचालित गतिविधियों का जायजा लेते हुए आवश्यक जानकारी प्राप्त की। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला, आयुष्मान कार्ड पंजीकरण एवं जागरूकता स्टाल के निरीक्षण के दौरान बच्चों के साथ गोल्डेन कार्ड बनवाने पहुंची महिला का अपने समक्ष गोल्डेन कार्ड बनवा कर वितरण भी किया। आईसीडीएस विभाग द्वारा लगाये गये स्टाल के निरीक्षण के दौरान डीएम ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्नप्रासन्न भी कराया गया। इसके अलावा आवासीय योजना का प्रमाण पत्र, शौचालय व अच्छी खेती करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र का वितरण भी किया। शिविर के अन्त में मौजूद लोगों को भारत संकल्प की शपथ भी दिलायी गयी।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा