बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

181

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

मुख्य अतिथि रहे ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज
बहराइच। विकासखंड नवाबगंज अंतर्गत चरदा जमोग में स्थित पंडित राधेश्याम पांडेय सरस्वती इंटर कॉलेज में बुधवार को बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह व विशिष्ट अतिथि अपराध निरीक्षक रूपईडीहा बृजेंद्र मिश्रा रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री सिंह ने मां सरस्वती का माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया।


कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों द्वारा दर्जनों रोचक विज्ञान मॉडलों डीएनए प्रोडक्ट, थ्रीडी पिक्चर, गणेश गॉड, अमेजिंग ताजमहल, हार्ट फंक्शन आदि का प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसका मूल्यांकन अतिथियों द्वारा बहुत ही बारीकी से किया गया। इसके अतिरिक्त कक्षा हाईस्कूल की छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली भी आकर्षण का केंद्र रही। बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों के मध्य कबड्डी, खो-खो, ऊँची व लम्बी कूद की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। मेला परिसर में बच्चों द्वारा फ़ास्ट फ़ूड के लगभग 15 स्टॉल भी लगाए गए। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधक विजयलक्ष्मी पांडेय, कौशलेंद्र पांडेय, प्राचार्य बी एस मिश्रा, जी बी पाठक, अभय दीक्षित, पंकज श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षिकायें व शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा