राज्य सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को किया लाभान्वित

133

कलवारी मे ग्रामीणों को दी गई संचालित योजनाओं जानकारी
बहराइच। सरकार की योजनाओं के संस्कृतिकरण के लिए आउटरीच गतविधियों के माध्यम से जन सामान्य में जागरूकता बढ़ाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार को नवाबगंज के कलवारी गांव पहुंची।

इस दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लोकप्रिय योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे कृषि, स्वास्थ्य, बाल बिकास सहित कई विभागों के स्टॉल भी लगाए गये। कार्यक्रम मे किसानो को पीएम किसान निधि, केसीसी सहित कई योजनाओं से लाभान्वित किया गया। सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। नामित नोडल अधिकारी जिला कृषि अधिकारी सतीश पाण्डेय व एडीओ आईएसबी नवाबगंज ने कहा कि देश विकास की तरफ बढ रहा है। समान विकास को रफ्तार दी जा रही है। पंचायती राज विभाग,भारत गैस,उज्वला योजना,कृषी विभाग स्वाथ्य विभाग, खाद एवं रसद विभाग,शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और उसका निस्तारण कराया।इस मौके पर भाजयुमो मंडल अध्यक्ष शिवराज सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि दिलीप सिंह, उप संभागीय कृषि प्रसार बहराइच, एडीओ एजी मनीष त्यागी, बीटीएम रामनिवास वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा