09 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

131

पुलिस अधीक्षक श्री अभिजित रंजन के दिशा निर्देश व श्री मनोज केडिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री के.पी. सिंह अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ श्री अनूप सिंह द्वारा अपने थाना स्टाफ के साथ फरार आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध की कार्यवाही।
*कटनी विजय राघवगढ़*
*09 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार*

थाना विजयराघवगढ़ वर्ष 2014 में दर्ज अपराध धारा 379 भादवि चोरी के मामले में 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी प्रकाश उर्फ डब्बू पिता चंदनदास पेनकर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बिलासपुरिया थाना नोरोजाबाद जिला उमरिया की तलाश में जुटी हुई थी। जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी अपने सकुनत नोरोजाबाद उमरिया आया हुआ है थाना प्रभारी विजयराघवगढ़ द्वारा बिना देरी किए उसे पकड़ने को टीम को रवाना किया और स्थानीय पुलिस थाना नोरोजाबद की मदद से फरार आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया और फरार आरोपी को न्यायालय विजयराघवगढ़ जिला कटनी पेश किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में कटनी जेल भेज दिया गया है।

*धारा 151 जा.फौ. के तहत कार्यवाही -*

विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित कालेज परिसर के पास पर सुनील कुशवाहा पिता दुलीचंद कुशवाहा उम्र 23 साल निवासी ग्राम देवरा कला का विवाद करते पाया गया शान्ति व्यवस्था भंग होने की प्रबल सम्भावना को देखते हुए आरोपी को धारा 151 जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर कार्यपालिक दंडाधिकारी विजयराघवगढ़ के समक्ष पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में – अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, उप निरीक्षक अश्वनी यादव, सहायक उप निरीक्षक जय सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक सोमनाथ शर्मा, आरक्षक पप्पू प्रजापति, आरक्षक श्याम दास, लालू यादव, अटल कुमार, अंजनी झा, सुरेन्द्र ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
रिपोर्ट – दिनेश शर्मा