स्वच्छता पखवाडा के अवसर पर 62 वाहिनी मुख्यालय भिनगा में “Hygiene & Sanitation” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

155

श्रावस्ती। रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट 62वीं वाहिनी एस एस बी भिनगा के नेतृत्व में एवं डॉ. अजीत उप कमान्डेंट (चिकित्साधिकारी) अध्यक्षता में स्वच्छता पखवाडा (01 दिसम्बर 2023 से 15 दिसंबर 2023 तक) के अवसर पर वाहिनी मुख्यालय भिनगा के दरबार हाल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस दौरान डॉ. अजीत उप कमान्डेंट (चिकित्साधिकारी) के द्वारा वाहिनी मुख्यालय भिनगा के सभी जवानो को स्वच्छता पखवाडा के तहत “Hygiene & Sanitation के बारें में जागरूक किया गया | इस दौरान महोदय ने बताया कि स्वच्छता न केवल हमारी स्वास्थ्य के लिए अहम है, बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। ह्याइजीन न केवल हाथ धोने और साफ-सफाई का ही मतलब होता है, बल्कि यह हमारे खानपान, वस्त्र, आदतें और अन्य व्यक्तिगत स्वस्थता पर भी प्रभाव डालता है। हमें यह याद रखना चाहिए कि सही तरीके से भोजन बनाना और खाना बनाने की स्थान की सफाई महत्वपूर्ण है। सैनिटेशन से मतलब है स्वच्छता के लिए सामाजिक और आर्थिक संरचना का सही तरीके से बनाए रखना । सही से बनाए गए सार्वजनिक शौचालय, नदियों और झीलों का सही से प्रबंधन, इन सभी क्षेत्रों में सुधार हमारी स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाता है ।इस कार्यशाला का उद्देश्य है हम सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और एक स्वस्थ और साफ जीवनशैली की प्रेरणा देना। हम सभी को चाहिए कि हम अपने आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छता का समर्थन करें और इसमें अपना सहयोग दें।इस मौके पर निरीक्षक वाई. एम्. खेतान, उप-निरीक्षक गुरबचन सिंह के साथ वाहिनी के अन्य जवान उपस्थित रहे | जिसके कुछ छायाचित्र महोदय के अवलोकनार्थ प्रेषित है |