आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कसौधन समाज की बैठक

190

रुपईडीहा बहराइच ।08दिसंबर2023 को अखिल भारतीय वैश्य कसौधन महासभा बहराइच की कोर टीम की बैठक सलारपुर स्थित मंडल अध्यक्ष रितेश गुप्ता के प्रतिष्ठान में हुई । इस बैठक में जनवरी में होने वाले कसौधन वैश्य महासम्मेलन को लेकर रणनीति बनी।इस बैठक में यह तय हुआ की देवीपाटन मंडल के चारों जिलों और तहसीलों ,ब्लाक और गांवों से बड़ी संख्या में कसौधन वैश्य इस महासम्मेलन में सम्मिलित होंगे। इसके लिए शीघ्र ही तहसील और ब्लॉक स्तर पर कसौधन भाइयों से सामूहिक बैठक में भाग लेकर उन्हें बताया जाएगा की आजादी के 72 वर्षों के पश्चात भी समाज अत्यंत पिछड़ा हुआ है ,आज भी सरकारी कार्यालयों में सत्ता में कसौधन समाज की हिस्सेदारी नगण्य है और अपने अधिकारों , हिस्सेदारी पाने के लिए के लिए अब कसौधन समाज को जागृत होना पड़ेगा । कसौधन समाज पिछड़ा वर्ग में होने के पश्चातभी प्रदेश के कई कई जिलों में इसका प्रमाण पत्र नहीं बनाया जा रहा है ,समाज के कोई राजनीतिक हिस्सेदारी ना होने की वजह से हमारी तकलीफ ऊपर तक नहीं पहुंचरही है । जिसका खामियाजा आज समाज के योग्य और जरूरत मंद व्यक्ति को उठाना पड़ता है ।ऐसे में यह बहुत ही आवश्यक है कि पूरा कसौधन समाज एकजुट होकर मंडल अध्यक्ष रितेश गुप्ता के नेतृत्व में होने वाले महासम्मेलन के लिए कमर कस ले जिससे कि समाज का शोषण हो रहा है उसे रोका जा सके और यह तभी संभव है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति महासम्मेलन में उपस्थित हो कर अपनी एकजुटता और ताकत को प्रदर्शित करे ।
इस बैठक में मंडल अध्यक्ष रितेश गुप्ता , प्रदेश संगठन मंत्री संजय कुमार गुप्ता ,बहराइच जिले के संरक्षक राधेश्याम गुप्ता और जगदीश गुप्ता जिला महामंत्री अभिषेक गुप्ता और कोषाध्यक्ष विनय प्रकाश गुप्ता उपस्थित थे।