शिक्षकों को बताई शिक्षण की बारिकियां, बच्चों से किया संवाद

229

प्राथमिक विद्यालय मोहनापुर प्रथम व कंपोजिट जैतापुर का एआरपी ने किया अनुश्रवण

बहराइच। एकादमिक रिसोर्स पर्सन एआरपी नवाबगंज बिपिन सिंह ने सोमवार को कम्पॉजिट विद्यालय जैतापुर व प्राथमिक विद्यालय मोहनापुर प्रथम का अनुश्रवण किया। प्राथमिक विद्यालय मोहनापुर प्रथम मे एआरपी विपिन सिंह ने कक्षा 01 व 02 के बच्चों से सहज़ व सरल संवाद स्थापित करते हुए उन्हें भाषा का ज्ञान कराया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से गतिविधि आधारित शिक्षण, संदर्शिका के प्रयोग, बिगबुक, टीएलएम प्रयोग आदि के बारे मे बताया। उन्होंने शिक्षकों से शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु दीक्षा ऐप, रीड एलोंग, निपुण लक्ष्य ऐप आदि का नियमित उपयोग करने का सुझाव देते हुए शिक्षण की बारीकीयां बताई। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक विकास द्विवेदी, शिवदयाल, रंजू श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षक व शिक्षामित्र मौजूद रहे। वहीं कम्पॉजिट विद्यालय जैतापुर मे अनुश्रवण के दौरान एआरपी विपिन सिंह ने कक्षा 06 के बच्चों को गणित मे भिन्न की अवधारणा के बारे मे विस्तार से बताते हुए हल करने की सरल विधियों का अभ्यास करवाया। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीकांत भारती, शिवसिंह, राकेश कुमार, निर्मला सिंह, गीता सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा