गंगापुर मे संकल्प यात्रा मे सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

97

गर्भवती महिलाओ की गोदभराई तो बच्चों का हुआ अन्नप्रासन्न

बहराइच। मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड नवाबगंज के ग्राम पंचायत गंगापुर में किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत गंगापुर एवम जलालपुर के लोग संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मा सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम में स्वास्थ्य, बिजली, आर्यावर्त बैंक शाखा चरदा, कृषि, जल जीवन मिशन, बाल विकास एवं पुस्टाहार, बेसिक शिक्षा, पंचायत सहित कई विभागों के प्रमुख कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवम छोटे बच्चों का अन्नप्रासन संस्कार किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख जय प्रकाश सिंह रहे वहीं विशिष्ट अतिथि एवम भाजपा की ओर से संयोजक किसान मोर्चा जिला महामंत्री नागेंद्र प्रताप सिंह एवं मंडल अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा भीमसेन मिश्र, धर्मराज जायसवाल, जिला कार्य समिति सदस्य ललित त्रिपाठी, ग्राम प्रधान आशीष कुमार पाण्डेय, ग्राम प्रधान जलालपुर जितेंद्र कुमार, ग्राम विकास अधिकारी हरिओम मिश्रा, प्रधानाध्यापक कैलाश नाथ वर्मा, कोटेदार अरुण प्रकाश सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान दोनों ग्राम पंचायतों के आयुष्मान कार्ड धारकों,आवास लाभार्थी,व्यक्तिगत शौचालय लाभार्थी,प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया।


मुख्य अतिथि श्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत बनाने की शपथ उपस्थित ग्रामवासियों को दिलाकर उनके सपनों को साकार करने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम का सफल संचालन गंगापुर प्रधान आशीष कुमार पांडेय ने किया।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा