एस.एस.बी. ने रेड क्रास सोसाईटी के सहयोग से ककरदरी गाँव में विकलांगजनों को 20 ट्राई साईकिल बाटें

111

श्रावस्ती।रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी, कमान्डेंट 62वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल भिनगा के दिशा निर्देशन एवं श्री सोनू कुमार उप कमान्डेंट के नेतृत्व में रेड क्रास सोसाईटी के सहयोग से ककरदरी गाँव में विकलांगजनों हेतु ट्राई साईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में श्री सोनू कुमार, उप-कमान्डेंट के द्वारा ‘ऍफ़’ समवाय ककरदरी के कार्यक्षेत्र में विकलांगजनों को 20 ट्राई साईकिल का वितरण किया गया और इस दौरान उप कमान्डेंट महोदय ने सभी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि आज मैं यहाँ खड़ा हूँ, एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम के संदर्भ में, जिसमें हम सभी मिलकर गाँव के विकलांग भाइयों और बहनों के लिए एक नया कदम बढ़ा रहे हैं। इस खास मौके पर, हमने रेड क्रास सोसाइटी के साथ मिलकर 20 ट्राई साईकिलों का वितरण करने का निर्णय लिया है, ताकि हम उन विकलांग जनों को एक स्वतंत्र और सकारात्मक जीवन की ओर एक कदम और बढ़ा सकें। गाँव के विकलांग नागरिकों के लिए साईकिलें न केवल एक परिवहन साधन होती हैं, बल्कि ये उन्हें समाज में समर्थन, सामाजिक संबंध और आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम बढ़ाने में भी मदद करती हैं। इसलिए, हमने इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल साईकिलें वितरित की हैं, बल्कि इसके साथ ही उन्हें सहारा और मोटिवेशन भी प्रदान करने का प्रयास किया है।
इस समर्पित साइकिल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से, हमने यह साबित किया है कि हमारी समाज में सभी को समान अधिकार और सुयोग होते हैं, और हम इस मूल्यवान सिद्धांत को अपनाकर सभी को एक साथ मिलकर प्रगति की दिशा में आगे बढ़ने के लिए समर्थ हैं । इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के अवसर पर श्री सोनू कुमार उप कमान्डेंट, ककरदरी कैम्प प्रभारी उप-निरीक्षक विष्णु दत्त कश्यप, सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार के साथ अन्य जवान और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ककरदरी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे | जिसके कुछ छायाचित्र महोदय के अवलोकनार्थ प्रेषित है |