बस्ती: ससुराल में फंदे लटक कर युवक ने दी जान

144

बस्ती। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के मंझरिया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 38 वर्षीय युवक ने अपनी ससुराल में फंदे से लटक कर जान दे दी। सोमवार सुबह ससुराल वालों ने दामाद के शव को कमरे में लटका हुआ पाया। मृतक 38 वर्षीय सूरज कप्तानगंज थानाक्षेत्र के गयाजीतपुर गांव के मूल निवासी बताया गया। ससुरालियों ने बताया कि अभी दो दिन पहले यहां आया था। सूचना मिलने पर वाल्टरगंज थाना पुलिस सोमवार सुबह सूरज के ससुराल पहुंची। ससुराल के सदस्यों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूरज के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक सूरज का शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौत की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।