बस्ती: पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे ग्रामीण, एसआई सहित चार पुलिस कर्मी निलंबित; जानिए पूरा मामला

186

बस्ती। वाल्टरगंज क्षेत्र के पड़िया खास गांव समेत पूर्व में हुए दो चोरी की घटनाओं में पुलिस की लापरवाही पाए जाने पर एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने दो एसआई और बीट के दो सिपाही समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। सीओ सिटी विनय सिंह चौहान के घटना स्थल से लौटने के बाद सोमवार दोपहर एसपी को दी गई रिपोर्ट दी। बता दें कि वाल्टरगंज क्षेत्र के पड़िया खास गांव के दो घरों में रविवार की रात भीषण चोरी की घटना सामने आई। चार दिन पहले भी इसी इलाके के पांच घरों में चोरी हुई थी। इन घटनाओं को लेकर ग्रामीण गुस्से में थे और सोमवार को सुबह नौ से लेकर सवा दस बजे तक बस्ती-बांसी मार्ग जाम कर दिया। सोमवार को पड़िया गांव में चोरी की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय जनता भड़क गई और बस्ती-बांसी मार्ग पर पड़िया चौराहे को जाम कर दिया। लोगों की मांग थी कि जब तक डीएम और एसपी नहीं आएंगे जाम नहीं हटेगा। सोमवार को सुबह स्कूल, दफ्तर जाने वाले सवा घंटे के जाम में हलकान रहे। बस्ती-बांसी मार्ग पर आफिस टाइम में जाम लगने की वजह से आम नागरिक परेशान रहे कुछ लोगों ने लंबी दूरी तय कर डुमरियागंज रोड पकड़ कर जिला मुख्यालय पहुंचे। यही हाल सिद्धार्थनगर जाने वाले राहगीरों की रही। इस दौरान थानाध्यक्ष रामफल चौरसिया व एसआई अरविन्द राय लोगों को मनाते रहे पर भीड़ नहीं हटी। बाद में सीओ सिटी विनय सिंह चौहान के काफी प्रयास और आश्वासन पर सवा घंटे बाद जाम हटा। इस बाबत सीओ सिटी विनय सिंह चौहान ने कहा कि चार दिनों से हो रहीं चोरियों से ग्रामीण काफी परेशान थे। पुलिस प्रशासन तीन दिनों में चोरियों का खुलासा करते हुए माल बरामद कराने के आश्वासन पर जाम हटवाया गया। | राशिफल विज्ञापन आज का राशिफल में रिलीज हॉशी से फिल्में फैस टकटकी लगाकर कर हर गेवर पर रूपनी देगी 2 बोनस संपर से सोलों में तमानी तेजी मर गए सनी सिंह कन्या दुता वृधिक च्नुसकर कुंभ मीन | आपके शहर से पडाइट में लाने की चाहिए इहिती का प्रवलर पहुमा HC UP국해 इन पर हुई कार्रवाई एसपी ने वाल्टरगंज थाने के एसआई लक्ष्मीनरायन मिश्र, एसआई अरविन्द राय, हेड कांस्टेबल विनोद यादव, कांस्टेबल अभिमन्यु शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सस्पेंड पुलिस कर्मियों की जांच का जिम्मा सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय को सौंपा गया है।

लोगों के आक्रोश को देखते हुए एसपी ने वाल्टरगंज थाने के एसआई लक्ष्मीनरायन मिश्र, एसआई अरविन्द कुमार राय, हेड कांस्टेबल विनोद यादव, कांस्टेबल अभिमन्यु शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

बस्ती जिले में वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के पड़िया खास गांव में चोरी की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पड़िया चौराहे पर बांस-बल्ली रखकर बांसी मार्ग जाम कर दिया। दो दिन पहले महादेवा और तेनुआ गांव के पांच घरों से लाखों रुपये कीमत के गहने व रुपये चोरी हुए थे। जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी ने किसी तरह जल्द खुलासे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

लोगों के आक्रोश को देखते हुए एसपी ने वाल्टरगंज थाने के एसआई लक्ष्मीनरायन मिश्र, एसआई अरविन्द कुमार राय, हेड कांस्टेबल विनोद यादव, कांस्टेबल अभिमन्यु शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि अपने हल्का/बीट क्षेत्र में चोरी की घटनाओं व रात्रि गस्त के अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति बरती गई उदासीनता, लापरवाही, शिथिलता व स्वेच्छारिता के फलस्वरूप यह कार्रवाई की गई है। इस मामले की जांच सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय को सौंपी गई है।