23 दिसंबर को आयोजित होगा किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम

381

बहराइच। बहराइच में लखनऊ रोड पर स्थित हरियाली रिजॉर्ट परिसर में 23 दिसंबर को भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर एक भव्य किसान मेले का आयोजन होगा। जिसे किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें कृषि विभाग से संबंधित स्टॉल लगाकर किसानों को कृषि संबंधी जानकारी दी जाएगी तथा किसानों को सम्मानित भी किया जाएगा। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कृषि विभाग व उससे संबंधित सभी विभागों को निर्देशित किया है कि भव्य किसान मेले का आयोजन कर किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान कल्याण योजनाओं से लाभान्वित करते हुए उन्हें सम्मानित करें।
रिपोर्ट – संतोष मिश्रा