बस्ती: हर्रैया के चेयरमैन को मिली जान से मारने की धमकी

145

बस्ती। नगर पंचायत हरैया के अध्यक्ष व सपा नेता कुंवर कौशलेंद्र प्रताप सिंह को फोन पर जान से माने की धमकी दी गई। उनकी शिकायत पर हरैया पुलिस ने तीन मोबाइल नंबरों के अज्ञात के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। नगर पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि लखनऊ से कई बार उन्हें 50 लाख रुपये के ठेके के लिए धमकी मिली है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने तहरीर में बताया है कि उनका परिवार लगातार समाजसेवा एवं राजनीति से जुहा रहा है। उनके पिता स्व. रणजीत सिंह की ट्रेन यात्रा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके नगर पंचायत हरैया का अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद से ही अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से ठेके पड़े को लेकर तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर से लगातार कॉल करके अंजाम भुगतने और जानमाल के नुकसान की धमकी दी जा रही है। उन्हें आशंका है कि उनके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है और उनकी हत्या भी की जा सकती है। इससे वह खुद को काफी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इस बाबत थाना प्रभारी राना देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर तीनों मोबाइल नंबरों की डिटेल जुटाई जा रही है।

सपा नेता व हर्रैया नगर पंचायत के अध्यक्ष कुंवर कौशलेंद्र प्रताप सिंह राजू को फोन पर धमकी देने का मामला सामने आया है। हर्रैया थाने में तीन अज्ञात मोबाइल फोन नंबरों के आधार पर धमकी देने का केस दर्ज किया गया है। कुंवर कौशलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि 50 लाख रुपये के ठेके के लिए लखनऊ से उन्हें कई बार धमकी दी गई।
पुलिस को दिए तहरीर में चेयरमैन ने लिखा है कि उनका परिवार लगातार समाजसेवा एवं राजनीति से जुड़ा रहा है। उनके पिता स्व. रणजीत सिंह कप्तानगंज विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे थे। पिता की ट्रेन यात्रा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके नगर पंचायत हरैया का अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद से ही अज्ञात व्यक्तियों की तरफ से ठेके के लिए मोबाइल फोन नंबर 9984111867, 9118777770 और 7081232101 से लगातार कॉल करके अंजाम भुगतने तथा जानमाल के नुकसान की धमकी दी जा रही है। अंदेशा है कि उनके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। इससे वह स्वयं को काफी असहज एवं असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। एसएचओ राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त नंबरों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।