मुंबई मे इन रोड पर स्पीड लिमिट नियम लागू

145

मुंबई मे सड़क दुर्घटनाओ को कम करने के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस की ओर से कुछ रोड पर स्पीड लिमिट नियम लागू किए गए है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न हितधारकों के साथ परामर्श के बाद महत्वपूर्ण सड़कों पर संशोधित गति सीमाएं लागू की हैं। ये स्पीड लिमिट नियम 13 दिसंबर 2023 से लागू की जाएंगी। (Speed limit rules implemented on these roads in Mumbai)

Mumbai)

मुंबई की इन सड़कों की गति सीमा बदली गई

1) पी डी’मेलो रोड

गोदरेज जंक्शन से ओपेरा हाउस (महर्षि कर्वे रोड)- 40 किमी प्रति घंटा
हाजी अली जंक्शन से महालक्ष्मी रेलवे स्टेशन (केशवराव खाडे मार्ग)- 40 किमी प्रति घंटा
2) उत्तर दक्षिण फ्लाईओवर, छेड़ा नगर

उपर जानेवाले और नीचे आनेवाले रैंप- 40 किमी प्रति घंटा
3) बिंदु माधव चौक से लव ग्रोव जंक्शन (खान अब्दुल गफ्फार खान रोड):

-डायमंड जंक्शन से एमटीएनएल जंक्शन (बीकेसी)- 60 किमी प्रति घंटा
4 ) जीजामाता भोंसले फ्लाईओवर (चेंबूर)

उपर जानेवाले रैंप – 60 किमी प्रति घंटा
नीचे जानेवाले रैंप- 40 किमी प्रति घंटा
5) अमर महल फ्लाईओवर (चेंबूर)

कुल गति सीमा- 70 किमी प्रति घंटा
उपर जानेवाले और नीचे आनेवाले रैंप- 40 किमी प्रति घंटा
6) वीएलआर फ्लाईओवर (पश्चिम से पूर्व यात्रा)

कुल गति सीमा- 70 किमी प्रति घंटा
उपर जानेवाले और नीचे आनेवाले रैंप- 30 किमी प्रति घंटा