बस्ती: युवक की ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आने से मौत

203

बस्ती। बहादुरपुर। कलवारी थाना क्षेत्र के बेइली गौरिया मार्ग पर स्थित जिगिनिया गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी 40 वर्षीय युवक घायल हो गया। इलाज के लिए सीएचसी बहादुरपुर ले जाने पर डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, दौलतपुर निवासी हरिद्वार उर्फ पंडित मंगलवार काे कलवारी थाना क्षेत्र के डारीडीहा गांव के अपने फूफा हृदयलाल के यहां आए थे। मंगलवार की रात किसी काम से कुछ ही दूर स्थित बबुरहिया चौराहे पर पैदल गए थे। इस दौरान जिगिनियां गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें राम जानकी मार्ग पर स्थित सीएचसी कलवारी ले गई। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

रिपोर्ट – सुशील शर्मा

जिला ब्यूरो चीफ़ बस्ती