श्रावस्ती: टेंपो की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार सहित तीन घायल

138

जमुनहा (श्रावस्ती)। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खावां खुर्द निवासी कुलदीप वर्मा पुत्र जीतराम वर्मा मोटरसाइकिल से सोमवार किसी काम से सोनवा थाना क्षेत्र के नासिरगंज बाजार गए थे। वहां से देर रात वापस घर लौटते समय मल्हीपुर तहसील के पास एक टेंपो ने टक्कर मार दी। इसमें कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना में टैंपो चालक शिकारी चौड़ा निवासी वृक्षराज गुप्ता (18) व गांव निवासी सुनील कुमार (30) भी गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर तीनों घायलों को सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मोटरसाइकिल सवार कुलदीप वर्मा की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया है।