श्रावस्ती: हाइवे पर पलटा ई रिक्शा, चार लोग घायल

176

श्रावस्ती। बलरामपुर इकौना नेशनल हाईवे पर तहसील इकौना के निकट जानवर आ जाने से ई रिक्था पलट गया। इससे चार सवारियां घायल हो गईं। पायलों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया।

जनपद लखीमपुर के थाना धौरहरा ग्राम पचपरा निवासी नेपाली 40 वर्ष पुत्र परिक्रमा, बलरामपुर जनपद के थाना कोतवाली देहात ग्राम जमाली निवासी श्रीमती सुन्दर पता पत्नी सूर्यलाल, जनपद बहराइच थाना विशेश्ठरगंज ग्राम टेरे निवासिनी शहरुलला पत्नी बच्चा, ई रिक्शा चालक मोहित पुत्र प्रभुनाथ नवीन मॉडर्न धाना आवस्ती कटरा बाजार से इकौना आ रहे थे। ई रिक्याा से आते समय तहसील इकौना के निकट समय माता स्थान मंदिर के सामने आवारा पशुओं के सामने आने के कारण वाहन पालक असंतुलित हो कर नेशनल हाईवे पर ही पलट गया। जिसमें एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस से लाकर सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। ई रिक्शा चालक मोहित सहित घायल शहरुल्ला, सुंदरपता, नेपाली नामक यात्रियों को चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया।